Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल के पहले ओवर का बेताज बादशाह! इस गेंदबाज के सामने सब बेबस

आईपीएल के पहले ओवर का बेताज बादशाह! इस गेंदबाज के सामने सब बेबस

ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर आईपीएल मैच के पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। इस बार उनके शिकार बने सुनील नारायण जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

Trent Boult
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2025 20:34:14 IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सबसे आगे हैं। अब तक वे इस लीग के पहले ओवर में 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे, तब एक बार फिर बोल्ट ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को शुरुआती झटका दिया।

सुनील नारायण बिना खाता खोले लौटे

कोलकाता की पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नारायण को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। नारायण को ज्यादा मौका नहीं मिला, क्योंकि बोल्ट की सटीक गेंदबाजी के सामने वे टिक नहीं पाए। इस विकेट के साथ कोलकाता की टीम पर दबाव बढ़ गया। इसके बाद दीपक चाहर और डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जल्दी-जल्दी विकेट चटकाए, जिससे कोलकाता की टीम बैकफुट पर चली गई।

भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर

आईपीएल के पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ट्रेंट बोल्ट के बाद भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर हैं। भुवनेश्वर अब तक 27 बार आईपीएल के पहले ओवर में विकेट ले चुके हैं। हालांकि, दोनों गेंदबाजों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन तीसरे स्थान पर मौजूद प्रवीण कुमार काफी पीछे हैं। उनके नाम पहले ओवर में 15 विकेट दर्ज हैं।

इसके अलावा, संदीप शर्मा ने आईपीएल के पहले ओवर में 13 विकेट लिए हैं। दीपक चाहर भी इस सूची में शामिल हैं, जिनके नाम भी 13 विकेट दर्ज हैं। ट्रेंट बोल्ट की यह शानदार उपलब्धि दिखाती है कि वह पावरप्ले में कितने घातक साबित होते हैं और किसी भी टीम को शुरुआती झटके देने की उनकी क्षमता कितनी मजबूत है।

Read Also: MI vs KKR : मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोलकाता की प्लेइंग 11 में कौन-कौन धमाल मचाने को तैयार?

Tags

IPL 2025