Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • प्यार के चक्कर में हुए बर्बाद, इन खिलाड़ियों का टूटा है घर

प्यार के चक्कर में हुए बर्बाद, इन खिलाड़ियों का टूटा है घर

नई दिल्ली : क्रिकेट ऐसा खेल है जो कि हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, कई बार उसकी वजह महज खेल ही नहीं होते और भी कारणों से चर्चा का विषय खिलाड़ी भी रहते हैं तो, आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों कि जिनका पहले  रहा अफेयर उसके बाद उनका दांपत्य जीवन नहीं चल सका […]

Cricketers Mariage life
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 12:22:20 IST

नई दिल्ली : क्रिकेट ऐसा खेल है जो कि हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, कई बार उसकी वजह महज खेल ही नहीं होते और भी कारणों से चर्चा का विषय खिलाड़ी भी रहते हैं तो, आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों कि जिनका पहले  रहा अफेयर उसके बाद उनका दांपत्य जीवन नहीं चल सका आगे और उन्हें अलग होना पड़ा. बताते चले इस सूची में बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है. जिनकी लंबी फैन फॉलविंग है और उनका शादी हमेशा चर्चा का विषय बनी है. हम बात करेंगे टीम इंडिया के तीन बड़े खिलाड़ियों की.

1- हार्दिक   पांड्या

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है, बता दें कि कुछ महीने पहले  सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक मिचुअल समझौते से अलग हो गए. बता दें इनके अलग होने की खबरें काफी समय पहले से चल रही थी. लेकिन बीच में मामला शांत हो गया था हालांकि आखिरी में दोनों अलग हो गए. हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी इनका रिश्ता 4 साल टिक पाया.

2-दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आता है. उन्होंने पिछले कुछ सालो में शानदार क्रिकेट खेला है . बात करें उनके पार्टनर के साथ  उनके रिश्ते कि तो कार्तिक ने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी. हालांकि शादी के 5 साल बाद खबर सामने आई कि टीम इंडिया के क्रिकेटर और कार्तिक के दोस्त मुरली विजय के साथ उनका अफेयर चल रहा है. 2012 में उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया. कार्तिक ने 2015 में  स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल  से शादी कर ली.

3-मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले साल 2023 के वनडे विश्व कप में बेहद ही शानदार गेंदबाजी की थी. फिलहाल वे टीम में वापसी करने को लिए तैयारी कर रहे है. अगर बात शमी के वैवाहिक जीवन की करे तो शमी ने हसीन जहां से 2014 में शादी की थी और 4 साल बाद उनके जीवन में  मानो तूफान सा आ गया था. शमी की पत्नी ने अपने ही पति पर 2018 में दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न तक के आरोप लगा  दिए. फिलहाल दोनों ही अलग रह रहे हैं.