Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आज होगी हैदराबाद और गुजरात की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

आज होगी हैदराबाद और गुजरात की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

हैदराबाद: इस सीजन का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात के लिए आज का मुकाबला केवल एक औपचारिकता मात्र है। क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। वहीं सनराइजर्स के लिए मौका है कि वह इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 07:31:03 IST

हैदराबाद: इस सीजन का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात के लिए आज का मुकाबला केवल एक औपचारिकता मात्र है। क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। वहीं सनराइजर्स के लिए मौका है कि वह इस मुकबाले को जीत कर अंतिम चार में अपनी जगह को पक्का करें। हैदराबाद की टीम 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हासिल कर चुकी है। ऐसे में टीम के पास मौका है कि वह 18 प्वॉइंट्स तक पहुंच सके।

पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात की जाए तो ये अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां बॉल बल्ले पर अच्छी तरह से आती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती। यहां पर गेंदबाजों के लिए हल्की सी मदद होती है, लेकिन उसके लिए उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ता है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 171 रन है, लेकिन उम्मीद है कि आज के मैच में इससे कुछ ज्यादा ही बड़ा स्कोर बनेगा। यहां पर पेसर्स जरूर कुछ प्रभावशाली नजर आते हैं, लेकिन स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होता है। वहीं अगर टॉस की बात की जाए तो यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कुल मुकाबले खेले गए – 4
हैदराबाद ने जीते – 1
गुजरात ने जीते – 3
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (captain), ऋद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (wk), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (captain), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

यह भी पढ़े-

CAA के तहत पहली बार 14 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, मोदी सरकार ने बांटे सर्टिफिकेट