Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर, इन तीन खिलाड़ियों का नाम आ रहा सामने

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर, इन तीन खिलाड़ियों का नाम आ रहा सामने

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है.  इस साल भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप जीतने के बाद अपनी टीमों को काफी बदला है. बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार को दिया […]

Playing 11 Team india
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2024 11:26:38 IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है.  इस साल भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप जीतने के बाद अपनी टीमों को काफी बदला है. बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार को दिया गया है. हालांकि सीनियर खिलाड़ियों के जाने के बाद सूर्य पर बड़ी जिम्मेदारी है एक अच्छी प्लेइंग इलेवन तैयार करने की. बता दें टीम के प्लेइंग इलेवन की पहले ही घोषणा कर दी गई है, हालांकि एक रिपोर्ट कि मानें तो इन तीन खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर कर दिया जाएगा.

1-शिवम दुबे

कुछ हफ्ते पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था. हालांकि उस समय किन्हीं निजी कारणों से अपना नाम टी-20 सीरीज से वापस ले लिया था. अब हार्दिक की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी होने जा रही है.  उनके अभ्यास करने की वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है. पांड्या ना केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी काफी शानदार काम करते हैं.सबकी निगाहें उनके प्रदर्शन पर होगी. ऐसे में एक बात तो बिलकुल साफ हो गई है कि  शिवम दुबे या किसी भी ऑलराउंडर को टीम में जगह मिलना मुश्किल है.

2- मयंक यादव

मयंक यादव कि बात करें तो IPL 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए. उन्होंने उस दौरान एक गेंद 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी जिसने सबको हैरान कर दिया था. दरअसल  बात ये है भारतीय मूल की पिचें इतनी तेज नहीं होती तेज गेंदबाजों के लिए उतनी मददगार नहीं होती ऐसे में कोई ज्यादा तेज गेंद फेंकता है तो वो आंकड़ा सबको चौका देता है.  हालांकि भारतीय टीम  के पास पहले  से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या के रूप में काफी विकल्प मौजूद है. दूसरे या तीसरे मैच में उन्हें हो सकता है मौका दिया जाए, लेकिन पहले मैच में उनका खेलना लगभग मुश्किल है.

3-वरुण चक्रवर्ती

बता दें भारतीय टीम के जिंबाब्वे दौरे पर वाशिंगटन सुन्दर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए. वे उस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुकेश कुमार के साथ पहले स्थान पर रहे थे. दूसरे और वरुण चक्रवर्ती भी कुछ उन्हीं के तरह गेंदबाजी करते हैं. बता दें वरुण चक्रवर्ती को टीम में तभी जगह मिलेगी जब टीम इंडिया तीन स्पिनर के माइंडसेट से मैदान पर उतरे. तभी उनके खेलने के चांसेज है.