Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की ये 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड आएगी भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की ये 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड आएगी भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इस बाइलेट्रल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड पहले ही अपनी 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वाड का किया ऐलान बता दें कि ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण […]

Australia Team
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2023 12:18:17 IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इस बाइलेट्रल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड पहले ही अपनी 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वाड का किया ऐलान

बता दें कि ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होने वाला है। ऐसे में अगर भारत को इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाना है कि इस बाइलेट्रल सीरीज को जीतना बहुत ही जरुरी है। इस सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट बोर्ड पहले ही अपने टीम स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस टीम को भारत के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच खेला जाएगा। ये मैच नागपुर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरा मैच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के क्रिकेट स्डेडियम में होगा जिसका आयोजन 1 से 5 मार्च के बीच होगा। वहीं आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में होगा और ये 9 से 13 मार्च तक खेला जाएगा।

भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) और मिशेल स्टार्क।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर