Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup: भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाएगा 23 साल का ये खिलाड़ी, बनेगा बड़ा मैच विनर

T20 World Cup: भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाएगा 23 साल का ये खिलाड़ी, बनेगा बड़ा मैच विनर

नई दिल्ली। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। 23 साल का एक खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है, भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी […]

Arshdeep Singh
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 12:42:37 IST

नई दिल्ली। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। 23 साल का एक खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है, भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीता सकता है।

अर्शदीप बनेंगे बड़े मैच विनर

भारतीय टीम को टूर्नामेंट का पहला टी-20 मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में सभी की नजरें 23 साल के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर होगी। ये खिलाड़ी हाल ही में एशिया कप के दौरान भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अर्शदीप काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं। ये अपने आखिरी ओवर में बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हैं जो किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।

शानदार है क्रिकेट करियर

बता दें कि अर्शदीप ने इसी साल इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उनको मिला औऱ टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल हुए। ये खिलाड़ी अपने छोटे क्रिकेट करियर में बड़ा नाम कमा लिया है। अर्शदीप सिंह ने अभी तक कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 8.14 की बेहतरीन इकॉनामी से रन खर्च करते हुए 19 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं।

रोहित हैं टीम के कप्तान

इस बार वर्ल्ड कप में भारत के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है। टीम इंडिया ने अपना एक मात्र टी-20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। लेकिन इस बार रोहित ये कमाल कर सकते है, टीम की बल्लेबाजी क्रम दुनिया की सबसे मजबूत बैटिंग ऑर्डर मानी जा रही है। इस लिहाज से इस बार वर्ल्ड की ट्रॉफी भारत के नाम हो सकती है।

SRI vs NAM: आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानिए किसका पलड़ा भारी

SRI vs NAM: श्रीलंका बनाम नामीबिया क्वालीफायर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11