Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टी20 विश्व कप से पहले इस ब्रिटिश खिलाड़ी ने लिया इमोशनल फैसला! पिता की मौत के बाद लिया क्रिकेट से ब्रेक

टी20 विश्व कप से पहले इस ब्रिटिश खिलाड़ी ने लिया इमोशनल फैसला! पिता की मौत के बाद लिया क्रिकेट से ब्रेक

Chris Woakes: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2जून से होना है। सभी टीम और उनके खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स इस टूर्नामेंट से दूर हैं। इस दूरी की वजह बताते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस वजह का खुलासा किया है। जिसके बाद फैंस उनकी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2024 11:12:51 IST

Chris Woakes: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2जून से होना है। सभी टीम और उनके खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स इस टूर्नामेंट से दूर हैं। इस दूरी की वजह बताते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस वजह का खुलासा किया है। जिसके बाद फैंस उनकी क्रिकेट में वापसी के लिए प्राथनाए कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही मैदान पर खेलते हुए देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

वोक्स ने क्यों लिया ये फैसला?

सीनीयर ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपना दुख शेयर किया और क्रिकेट से ब्रेक लेने के निर्णय को साफ किया। क्रिस वोक्स ने लिखा कि पिछला महीना मेरे जिंदगी का सबसे संघर्षपूर्ण महीना रहा है। दुर्भाग्य से, मेरे पिताजी का मई की शुरु में निधन हो गया। साथ ही वोक्स ने इस कठिन दौर में अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि हम सभी साफ तौर से शोक मना रहे हैं और निस्संदेह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं।

35 साल के वोक्स ने इस सीजन में ना तो वारविकशायर टूर्नामेंट के लिए और ना ही आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेला है। इसी कारण से उन्हें टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम से भी जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़े-

T20 विश्व कप 2024 में टूट सकते हैं दिग्गजों के ये पांच रिकॉर्ड, विराट कोहली का रिकॉर्ड भी है खतरे में