नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन यह मैच सेमीफाइनल की समीकरण तय करने के लिहाज से अहम रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
मैट हेनरी ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह हिला दिया। उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ इतने विकेट हासिल किए। उनकी गेंदों के आगे भारतीय बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आए।
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 30 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए, जिससे टीम दबाव में आ गई।
टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
पारी के अंत में हार्दिक पंड्या ने तेजी से रन जोड़ने का प्रयास किया और 45 रन बनाए। हालांकि, मैट हेनरी ने अंत में जडेजा और शमी को भी आउट कर भारत को 250 से नीचे रोक दिया।
मैट हेनरी न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2014 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 90 वनडे मैचों में 163 विकेट झटके हैं। वह अब तक वनडे में तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 120 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं।
अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम 250 रनों के लक्ष्य का पीछा कर पाती है या भारतीय गेंदबाज इस स्कोर का बचाव कर पाएंगे। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।
Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: श्रेयस अय्यर की शानदार पारी, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रनों का लक्ष्य