Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत से निकला ये ‘पेस किंग’ दुनिया के सभी तेज गेंदबाजों के उड़े होश

भारत से निकला ये ‘पेस किंग’ दुनिया के सभी तेज गेंदबाजों के उड़े होश

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से मात दे दी है. भारत ने यह मैच महज 11 ओवर में ही  जीत लिया था. इस मैच में मयंक यादव ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है. आईपीएल में अपने गेंदबाजी से […]

Mayank Yadav comparatively Shoaib Akhtar
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2024 14:55:55 IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से मात दे दी है. भारत ने यह मैच महज 11 ओवर में ही  जीत लिया था. इस मैच में मयंक यादव ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है. आईपीएल में अपने गेंदबाजी से जलवा बिखेरने वाले मयंक यादव अपने इंटरनेशनल डेब्यू  करते हुए बढ़िया गेंदबाजी की है. मयंक ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट झटके. मयंक अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. हालांकि कुछ क्रिकेट फैंस इस तेज गेंदबाज की तुलना दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर से करने लगे.लेकिन बात अगर  रावलपिंडी एक्सप्रेस  यानी शोएब अख्तर की करें तो उनमे मयंक में क्या फर्क है.

मयंक की गेंदबाजी में बेहतरीन पकड़

जब बात शोएब अख्तर की होती है तो. बता दें कि शोएब काफी तेज गेंद फेकते हैं लेकिन उनका अपनी लाइन और लेंथ पर ज्यादा कंट्रोल नहीं रहता था. जिसका नतीजे में उनपर बल्लेबाज अच्छे से रन बटोरे थे.शोएब अपनी गेंदबाजी के दौरान वाइड और नो बाल से बहुत जूझते रहते थे. हालांकि वहीं बात अगर मयंक यादव कि करें तो उनका अपनी गेंद पर कंट्रोल काफी अच्छा है. उनकी गेंदबाजी में बैट्समैन आसानी से रन बनाने में असमर्थ रहते हैं.

खेल को लेकर लापरवाही

मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो वे अपनी चीजों को लेकर काफी लापरवाही बरतते थे, वे नेट्स में और प्रैक्टिस मैच और किसी भी अन्य प्रोफेसल गतिविधियों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. जिसका परिणाम शोएब को अपने करियर में भुगतना पड़ा और वे काफी चोटिल भी होते रहते थे, जिस वजह से उनका अन्दर बाहर जाना लगा रहता था. वहीं बात करें मयंक कि तो वे नेट्स में भी काफी पसीना बहाते है. आगे आने वाले समय पर वे भारतीय टीम के लिए तूरूब का इक्का साबित हो सकते थे.