Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट को इस खिलाड़ी ने पछाड़ा, बन गया रिटेंशन में सबसे अमीर

विराट को इस खिलाड़ी ने पछाड़ा, बन गया रिटेंशन में सबसे अमीर

नई दिल्ली : आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाएगा। इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अधिकतम 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिला है। सभी 10 आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट […]

IPL Retention 2025
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2024 21:30:18 IST

नई दिल्ली : आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाएगा। इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अधिकतम 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिला है। सभी 10 आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे। आरसीबी ने उन पर खूब पैसा खर्च किया है। लेकिन रिटेंशन लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी उनसे ज्यादा पैसे कमाने में कामयाब रहा है।

इस बार कुल 3 खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा में रिटेन किया गया है, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन अन्य दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये दिए हैं लेकिन हेनरिक क्लासेन इन दोनों खिलाड़ियों से दो कदम आगे निकल गए हैं। वे इस बार रिटेन होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली को मिला पिछले सीजन 15 करोड़ रुपये 

सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। हेनरिक क्लासेन को आईपीएल सैलरी में बंपर फायदा हुआ है। पिछले सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के लिए सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन अब वे 23 करोड़ रुपये लेंगे। वहीं, विराट कोहली को पिछले सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार वे रिटेन होने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

किन खिलाड़ियों पर बरसा पैसा

राशिद खान, पैट कमिंस, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों पर भी पैसा बरसा है। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये दिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

 

यह भी पढ़ें :