Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इस धाकड़ क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, अपने 12 साल लंबे करियर पर लगाया विराम

इस धाकड़ क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, अपने 12 साल लंबे करियर पर लगाया विराम

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. गेब्रियल ने 2012 में वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब 12 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2024 00:47:33 IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. गेब्रियल ने 2012 में वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब 12 साल तक देश की सेवा करने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

“मैं पिछले 12 सालों से….

अपने संन्यास पर एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा, “मैं पिछले 12 सालों से वेस्टइंडीज के लिए पूरे समर्पण के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं. इस बेहद पसंद किए जाने वाले खेल को उच्च स्तर पर खेलना एक शानदार अनुभव रहा है, लेकिन जैसा कि वे कहो, सभी अच्छी चीजों का अंत होता है.” “किसी दिन अंत आता है. आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shannon Gabriel (@shannongabriel85)

भगवान का शुक्रिया अदा किया

अपने बयान में उन्होंने सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने के इतने मौके मिले. इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, सहयोगी स्टाफ और कोचों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के लिए भी दो शब्द कहे और उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया.

केवल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

शैनन गेब्रियल ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वह दुनिया भर में खेले जाने वाले क्लब और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में त्रिनिदाद और टोबैगो टीम का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।

Also read….

अब पाकिस्तान की खैर नहीं! महंगी पड़ेगी जय शाह से दुश्मनी