Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • CSK: दूसरी बार पिता बना सीएसके का ये स्टार बल्लेबाज, जानें क्या रखा बेटी का नाम

CSK: दूसरी बार पिता बना सीएसके का ये स्टार बल्लेबाज, जानें क्या रखा बेटी का नाम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्स रह चुके और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के घर नया मेहमान आया है। उथप्पा दूसरी बार पिता बने हैं। क्रिकेटर की पत्नी शीतल ने बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद रॉबिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए […]

Robin Uthappa
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2022 12:42:39 IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्स रह चुके और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के घर नया मेहमान आया है। उथप्पा दूसरी बार पिता बने हैं। क्रिकेटर की पत्नी शीतल ने बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद रॉबिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी शीतल और बेटे के अलावा नवजात बेटी भी नजर आ रही है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो

क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा ने अपनी नवजात बेटी का नाम ट्रिनिटी थिया उथप्पा (Trinity Thea Uthappa) रखा है। उन्होंने बेटी की फोटो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि प्‍यार से भरे दिल के साथ हम अपने घर के नए मेहमान को आपको सामने पेश करना चाहते हैं, मिलिए मेरी बेटी ट्रिनिटी थिया उथप्पा से। क्रिकेटर ने आगे लिखा कि आपने इस दुनिया में आने के लिए हमें माता-पिता के तौर पर चुना, हम इस समय बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। शुक्रिया।

 

Inkhabar

साल 2015 में हुई थी उथप्पा की शादी

रॉबिन उथप्पा ने अपनी गर्लफ्रैंड शीतल के साथ साल 2015 में शादी की थी। इससे पहले दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर रॉबिन ईसाई (Christian) धर्म से हैं और उनकी पत्नी शीतल हिंदू हैं। दोनों के अलग-अलग धर्म होने के कारण शादी में काफी परेशानियां आई थी। हालांकि उन्होंने शादी के लिए अपने परिवार के लोगों को मना लिया था। गौरतलब है कि रॉबिन उथप्पा ने साल 2015 में ही अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भी खेला था।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया