Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर विराट का साथ देगा ये स्टार खिलाड़ी

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर विराट का साथ देगा ये स्टार खिलाड़ी

नई दिल्ली. आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. इसके लिए पहले से कई प्लेयर्स की लिस्ट तैयार है. जहां पर बल्लेबाजी पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी भूमिका में नजर आएंगे. टीम इंडिया में नंबर […]

वनडे वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर विराट का साथ देगा ये स्टार खिलाड़ी
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2023 22:29:03 IST

नई दिल्ली. आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. इसके लिए पहले से कई प्लेयर्स की लिस्ट तैयार है. जहां पर बल्लेबाजी पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी भूमिका में नजर आएंगे. टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजिशन के लिए चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अब इसकी भी समस्या दूर हो गई है.

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे सूर्यकुमार

बता दें कि टीम इंडिया में नंबर-4 की पोजिशन पर सूर्यकुमार यादव के नाम की चर्चा सबसे तेज हो रही है. इस पोजिशन पर सूर्यकुमार यादव का नाम लगभग पक्का है. ऐसे में सूर्यकुमार के पास भी वेस्टइंडीज दौरे शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह टीम में पूरी तरह पक्की करने पर होगी.

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबला खेलना है. ये दौरा पूरे 1 महीने का होगा. पहला मुकाबला 12 जुलाई और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज दौरे के लिए अभी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है.

अश्विन ने संन्यास पर ये कहा

आर अश्विन अभी अपने करियर के बिल्कुल अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने डब्लूटीसी के फाइनल के बाद संन्यास लेने की बात से सभी को हैरान कर दिया है. अश्विन ने एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि, ‘ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना मैं पसंद करता, क्योंकि टीम को फाइनल में पहुंचाने में मैने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2021 के फाइनल में मैं चार विकेट हासिल किया था. ‘