Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल 2022: आज गुजरात टाइटंस की पंजाब किंग्स से होगी भिड़ंत, जाने पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल

आईपीएल 2022: आज गुजरात टाइटंस की पंजाब किंग्स से होगी भिड़ंत, जाने पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल

आईपीएल 2022: नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 16वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होगा. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दे कि दोनों ही टीम इस वक्त शानदार लय में है. जहां एक ओर इस […]

आज गुजरात टाइटंस की पंजाब किंग्स से होगी भिड़ंत, जाने पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2022 13:32:48 IST

आईपीएल 2022:

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 16वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होगा. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दे कि दोनों ही टीम इस वक्त शानदार लय में है. जहां एक ओर इस बार अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस ने अपने शुरूआती दोनों मैचों जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स ने भी तीन में दो मुकाबलों जीत हासिल की है।

हार्दिक-मयंक की होगी भिड़ंत

आज के मैच में भिड़ने वाली दोनों ही टीमों के कप्तान बिल्कुल नए है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली बार आईपीएल के किसी सीजन में टीम की कमान संभाल रहे है. दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी पंजाब किंग्स के लिए पहली बार इस सीजन में कप्तानी कर रहे है. बता दे कि इससे पहले हार्दिक पांड्या बतौर आलराउंडर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते थे. मंयक अग्रवाल पंजाब किंग्स का पहले से हिस्सा जरूर थे, लेकिन वे भी बल्लेबाज के तौर पर टीम से खेलते थे।

पिच रिपोर्ट-

आज के मैच में ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) की पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाजों को हमेशा मदद मिलती है. मौजूदा सीजन में इस मैदान पर अब तक तीन मुकाबले खेले गए और तीनों में मुकबलों में सभी टीमों का स्कोर 170 रन के पार गया है. यहीं वजह है कि इस बार भी हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम मिजाज-

मौसम की बात करे तो आज के मुकाबले में तापमान से खिलाड़ियों को राहत मिलने की उम्मीद है. बादल बिल्कुल साफ रहेंगे और बारिश की संभावना न के बराबर है. इस मैदान पर आज सर्वाधिक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!