नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन है. पहले दिन पहली पारी 150 रन पर समेटने के बाद भारत ने 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट भी चटका दिए थे. पर्थ में अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जोरदार पलटवार किया है. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को आठवां बड़ा झटका दिया. एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर आउट हुए.
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. बड़ी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही मौकों पर उन्होंने उन्हीं के कहने पर 5 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया अब 5वां देश बन गया है जहां बुमराह ने 2 या उससे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह भारत के दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने SENA देशों में सबसे ज्यादा बार (7) 5+ विकेट लिए हैं। एक तरफ बुमराह ने इस मामले में कपिल की बराबरी कर ली है तो दूसरी तरफ उन्होंने सबसे तेज गति से यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में कपिल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बुमराह ने SENA देशों में 7 बार 5+ विकेट लेने के लिए केवल 51 पारियां लीं, जबकि कपिल देव ने 62 पारियों में ऐसा किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ खेले गए 8 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। इसमें दो बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 18.84 रहा है। वैसे, औसत की बात करें तो बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 125 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे सबसे कम औसत वाले गेंदबाज हैं। उनका औसत 20.20 है। सिडनी बर्न्स का औसत (16.43) बुमराह से कम है।
Also read…