Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जो की न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बाबर सेना को पहले गेंदबाजी करने का […]

PAK vs NZ
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 13:31:43 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जो की न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बाबर सेना को पहले गेंदबाजी करने का न्यौता दिया।

एलेन के रुप में न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

न्यूजीलैंड की तरफ से पारी का आगाज करने सलामी बल्लेबाज फिन एलेन और कॉनवे उतरें। वहीं पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने डाला। जिन्होंने पहले ओवर के तीसरी गेंद पर ही एलेन को 4 रन के छोटे स्कोर पर चलता किया।

दोनों टीमें सिडनी में जीत चुकी हैं मैच

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच इस इसी मैदान पर खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इसके अलावा पाकिस्तान ने भी इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 33 रनों से हराया था।