Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ट्रैविस हेड की आत्मा अभिषेक शर्मा के अंदर, तूफानी पारी खेलकर अग्रेजों को 7 किकेट से हराया

ट्रैविस हेड की आत्मा अभिषेक शर्मा के अंदर, तूफानी पारी खेलकर अग्रेजों को 7 किकेट से हराया

India vs England, 1st T20I Kolkata: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को कोलकाता टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया.

abhisekh sharma and travis head
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2025 14:02:29 IST

नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। भारत ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अद्भुत खेल दिखाया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन पर सभी विकेट खो बैठी। इसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की। हालांकि, अभिषेक शर्मा की पारी का कोई जवाब नहीं था। अभिषेक ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा विस्फोटक अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए मैच-विनिंग पारी खेली। उन्होंने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी पारी में ट्रैविस हेड की झलक देखने को मिली। बता दें कि ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते थे और दोनों ने पिछले आईपीएल सीजन में हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रैविस हेड से अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी के कई गुर सीखे हैं और इस मैच में भी उन्होंने हेड की तरह आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की।

बटलर ने 68 रनों की शानदार पारी खेली

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 132 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम ऑल आउट हो गई। उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर फिल साल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि बेन डकेट केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जोस बटलर ने पारी को संभाला और अर्धशतक लगाया। बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हैरी ब्रूक ने 17 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके। आर्चर ने 12 रन और आदिल रशीद ने 8 रन जोड़े।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। कोलकाता में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर दबाव बनाया। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला। हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 2 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और अब उनके नाम कुल 97 विकेट हो गए हैं, जिससे वे युजवेंद्र चहल समेत कई प्रमुख गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं।

Read Also: IND vs ENG: T20 मैच में भारत को 133 रनों का लक्ष्य मिला, घातक गेंदबाजों दिखाया कमाल

Tags

ind vs eng