Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • U19 world Cup final: अंडर-19 के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, जानें कब-कहां देखें मैच

U19 world Cup final: अंडर-19 के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, जानें कब-कहां देखें मैच

नई दिल्ली। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर19 विस्व कप का पाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। भारत के युवा क्रिकेटर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतकर रिकॉर्ड छठा आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे। बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल […]

IND VS AUS
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2024 08:01:15 IST

नई दिल्ली। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर19 विस्व कप का पाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। भारत के युवा क्रिकेटर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतकर रिकॉर्ड छठा आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे। बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हैर का सामना करना पड़ा था।

वर्ल्ड कप फाइनल में मिली थी हार

पिछले साल भारत की सीनियर पुरुष टीम और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के बीच मुकाबला खेला गया था और यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर्स में 240 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

टीम इंडिया के पास बदला का मौका

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से 11 फरवरी को वर्ल्ड कप में भिड़ने वाली है. आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक भी मुकाबला अभी तक नहीं हारी है. ऐसे में टीम इंडिया कंगारूओं से पिछला हिसाब लेना चाहेंगे. वहीं भारत की ओर से कप्तान उदय सहारन, सचिन धास, सौमी पांडे, मुशीर खान जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. भारत को इस फाइनल में इन खिलाड़ियों पर जिताने की जिम्मेदारी होगी।