Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • UNDER 19 महिला विश्व कप : भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला

UNDER 19 महिला विश्व कप : भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली : अंडर-19 महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला कल यानि रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. भारत ने सेमीफाइनल में शानदार क्रिकेट खेली जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में लेग स्पिनर पार्शवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड की पूरी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2023 20:50:02 IST

नई दिल्ली : अंडर-19 महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला कल यानि रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. भारत ने सेमीफाइनल में शानदार क्रिकेट खेली जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में लेग स्पिनर पार्शवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 107 रन ही बना पाई थी. भारतीय सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत शानदार फॉर्म में चल रही है और विश्व कप में तीन अर्धशतक लगाकार अपनी रन बनाने की क्षमता का परिचय दिया. सहरावत ने सेमीफाइनल में 45 गेंदों पर शानदार 61 रन की नाबाद पारी खेली. यह विश्व कप का पहला ही सीजन में जिसमें भारत फाइनल में पहुंचने वाली टीम है.

इंग्लैंड अपना एक भी मैच नहीं हारी

अंडर-19 विश्व कप में अभी तक इंग्लैंड का शानदार सफर रहा. अभी तक इंग्लैंड विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज, आयरलैंड, रवांडा, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को हराया है. वहीं भारत को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्कॉललैंड, अफ्रीका और यूएई को हराया है. जबकि भारत को ऑस्ट्रिलाय से हार मिली है.

खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

अंडर-19 विश्व कप के पहले सीजन में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. ओपनर सहरावत ने शानदरा प्रदर्शन किया है. सहरावत ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले है जिसमें 292 रन बनाए. सहरावत विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है. दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा में जिन्होंने 6 मैच में 157 रन बनाए.

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करे तो स्पिनर पार्शवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैच में 9 विकेट झटके है. सेमीफाइनल में स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ही मैन ऑफ द मैच रही थी. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. वहीं सेहरावत ने 61 रन की शानदार पारी खेली थी.

फाइनल तक का भारतीय टीम का सफर

1. साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीता
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों से हराया
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत
6. न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार