Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली की अपनी रिसेप्शन पार्टी में किया डांस

VIDEO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली की अपनी रिसेप्शन पार्टी में किया डांस

रिसेप्शन के दौरान कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने सबके साथ मिलकर जमकर डांस किया.  विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली रिसेप्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है. जिसमें वो दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. विराट कोहली ने बंद गला के साथ मेरुन कलर का साफा कैरी किया. वहीं अनुष्का ने बनारसी साड़ी पहनी. जबकि इंडियन लुक में जू़ड़ा और गजरा लगाया था.

विराट कोहली अनुष्का शर्मा डांस
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2017 12:07:20 IST

नई दिल्ली. विराट कोहली अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित हुआ. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज शामिल हुए. इसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सिंह सहवाग जैसे बड़े खिलाड़े पहुंचे . इस ग्रैंड पार्टी में अनुष्का शर्मा और विराट के परिवार के अलावा कई दिग्गज पहुंचे. विराट-अनुष्का के रिशेप्शन में गुरदास मान ने अपने गानों से समा बांध दिया. रिसेप्शन में विराट-अनुष्का ने जमकर डांस किया. होटल ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के द दरबार हॉल में हुए रिसेप्शन के दौरान अनुष्का ने मुंह में नोट दबाकर जमकर डांस किया. जब अनुष्का शर्मा ने डांस किया उस दौरान विराट कोहली की आंखें फटी रह गईं. उन्हें देख विराट कोहली भी उनके साथ डांस करने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिसेप्शन के दौरान कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने सबके साथ मिलकर जमकर डांस किया. इस मौके पर गुरदास मान ने इस नवविवाहित जोड़ी को अपने पंजाबी गानों पर नाचते थिरकते नजर आए. पार्टी में मौजूद कुछ गेस्टों ने इन यादगार लम्हों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. विराट अनुष्का के डांस वाले ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bc_L6kTDUfJ/?taken

https://www.instagram.com/p/Bc_eI00laxA/?taken

https://www.instagram.com/p/Bc_lTLeFivK/?taken 

https://www.instagram.com/p/Bc-8OQfjVe_/?taken

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली रिसेप्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है. जिसमें वो दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. विराट कोहली ने बंद गला के साथ मेरुन कलर का साफा कैरी किया. वहीं अनुष्का ने बनारसी साड़ी पहनी. जबकि इंडियन लुक में जू़ड़ा और गजरा लगाया था. जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया. एक बार फिर दोनों के ड्रेस को सब्यसाची ने डिजाइन किया है. विराट और अनुष्का ने स्टेज पर आकर सभी से मुलाकात की. विरुष्का की शादी में नरेंद्र मोदी ने भी पहुंच कर बधाई दी.

Virushka Reception Video: विराट अनुष्का को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया ये प्यारा गिफ्ट

Tags