Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Video: हार्दिक और रोहित के फैंस भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

Video: हार्दिक और रोहित के फैंस भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। आईपीएल का खुमार फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। अपनी-अपनी टीम के लिए प्रशंसक उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं अहमदाबाद में गुजरात और मुंबई के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बता […]

rohit vs hardik
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2024 12:22:04 IST

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। आईपीएल का खुमार फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। अपनी-अपनी टीम के लिए प्रशंसक उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं अहमदाबाद में गुजरात और मुंबई के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें फैंस को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है।

जमकर चले लात-घूसे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार लोग मिल के स्टेडियम में एक शख्स को मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि मार खाने वाला शख्स हार्दिक पांड्या का फैन है। वहीं , उसको मारने वाले कथित तौर पर रोहित शर्मा के प्रशंसक हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सेटेडियम में सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

गुजरात ने मुंबई को हराया

वहीं रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने रोमांचक मैच में मुंबई को 6 रनों से मात दी। बता दें कि इस मैच में मुंबई की ओर डेवाल्ड ब्रेविस और रोहित शर्मा ने क्रमश: 46 और 43 रन बनाए। वहीं पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।