Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli and Anil Kumble Controversy: अनिल कुंबले को कोच पद से हटाने के लिए विराट कोहली ने रची थी साजिश! लीक ईमेल से खुलासा

Virat Kohli and Anil Kumble Controversy: अनिल कुंबले को कोच पद से हटाने के लिए विराट कोहली ने रची थी साजिश! लीक ईमेल से खुलासा

Virat Kohli and Anil Kumble Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच साल भर पहले हुए विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. क्रिकेट प्रशासकीय समित की सदस्य डियाना इडुल्जी का कहना है कि तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले को पद से हटाने के लिए विराट कोहली ने बीसीसीआई सेक्रेटरी राहुल जौहरी को मैसेज किए, वही मैसेज कुंबले की इस्तीफे का कारण बने थे.

Virat Kohli and Anil Kumble Controversy: Committee of Administrators member diana edulji said bcci broken rules coach anil kumble exit
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2018 20:05:47 IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने साल 2017 में अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने का कारण विराट कोहली का कुंबले की कोचिंग से खुश नहीं होना बताया गया था. अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच एक साल पहले हुए इस विवाद में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है. हाल ही में एक लीक हुए ईमेल से खुलासा हुआ है कि अनिल कुंबले को कोच पद से हटाने में विराट कोहली का हाथ था. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोहली और कुंबले के बीच विवाद को अफवाह करार दिया था. वहीं एक लीक हुई ईमेल से पता चला है कि कुंबले हटाने में कोहली का हाथ था.

दरअसल लीक हुए एक ईमेल से खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीओए प्रमुख विनोद राय को पत्र लिखकर कहा था कि विराट कोहली अक्सर बीसीसीआई सेक्रेटरी राहुल जौहरी को मैसेज भेजे जिसके बाद में कोच बदलना पड़ा. ये खुलासा करने वाली कोई और नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई क्रिकेट प्रशाकीय समित की सदस्य डियाना इडुल्जी हैं. डियाना इडुल्जी ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच बनाने में नियमों को ताक पर रख दिया गया था. डियाना इडुल्जी का कहना है कि विराट कोहली ने लगातार बीसीसीआई सेक्रेटरी राहुल जौहरी को ईमेल भेजे थे जो बाद में कोच कुंबले के इस्तीफे का कारण बने. बता दें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तत्कालीन कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली के साथ सम्बंधों में दरार आ जाने के चलते जून 2017 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

https://youtu.be/0hSRrAU8GJU

डियाना इडुल्जी के मुताबिक, अनिल कुंबले जैसे लीजेंड क्रिकेटर को विलेन बना दिया गया और उन्होंने खुद विनम्रता दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, मैं कुंबले का बहुत सम्मान करती हूं और उनके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करती हूं, मैंने उस समय भी विरोध किया था. बता दें कि सीओए की सदस्य डियाना इडुल्जी का ये गुस्सा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गठित की गई एड हॉक कमेटी के गठन के बाद फूटा है. डियाना इडुल्जी का कहना है कि विराट कोहली की मांग पर जब रवि शास्त्री को टीम का कोच बनाया जा सकता है तो हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के कहने पर रमेश पवार को महिला टीम का कोच क्यों नहीं बरकरार रखा जा सकता. गौरतलब है कि टी20 महिला विश्व कप के दौरान मिथाली राज और कोच रमेश पवार के सम्बंधों में दरार आ गई थी.

Virat Kohli 1000 Runs: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का तहलका, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल

Virat Kohli Dance Video: अचानक मैदान पर विराट कोहली करने लगे अजीबोगरीब डांस, ऑस्ट्रेलियाई भी रह गए दंग

Tags