Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Video: विराट कोहली की आंखें फटी रह गईं जब दिल्ली रिसेप्शन में रुपया का नोट मुंह में दबाकर नाचीं अनुष्का शर्मा

Video: विराट कोहली की आंखें फटी रह गईं जब दिल्ली रिसेप्शन में रुपया का नोट मुंह में दबाकर नाचीं अनुष्का शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में जमकर मस्ती हुई. विराट-अनुष्का के रिशेप्शन में गुरदास मान ने अपने गानों से समा बांध दिया. रिसेप्शन में विराट-अनुष्का ने जमकर डांस किया. होटल ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के द दरबार हॉल में हुए रिसेप्शन के दौरान अनुष्का ने मुंह में नोट दबाकर जमकर डांस किया.

मुंह में नोट दबाकर नांची अनुष्का शर्मा
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2017 10:59:13 IST

नई दिल्ली. विराट कोहली अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित हुआ. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज शामिल हुए. इसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सिंह सहवाग जैसे बड़े खिलाड़े पहुंचे हैं. इस ग्रैंड पार्टी में अनुष्का शर्मा और विराट के परिवार के अलावा कई दिग्गज पहुंचे.विराट-अनुष्का के रिशेप्शन में गुरदास मान ने अपने गानों से समा बांध दिया. रिसेप्शन में विराट-अनुष्का ने जमकर डांस किया. होटल ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के द दरबार हॉल में हुए रिसेप्शन के दौरान अनुष्का ने मुंह में नोट दबाकर जमकर डांस किया. इस दौरान विराट कोहली भी उनके साथ थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे.

रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी विरुष्का के रिसेप्शन में शिरकत किए। रिसेप्शन के दौरान कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने सबके साथ मिलकर जमकर डांस किया. वहीं, टीम इंडिया के गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने खूब जमकर डांस किया। टीम इंडिया के अपने इस देवर के साथ अनुष्का भाभी जमकर थिरकी। दरअसल, इस डांस का वीडियो virushka_folyf नाम से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें गब्बर, भाभी अनुष्का के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कई लोग कमेंट्स कर चुके हैं।

पार्टी में अनुष्का शर्मा खूबसूरत लाल रंग की साड़ी में दिखाई पड़ रही हैं जबकि बंद गले की शेरवानी में विराट कोहली भी खूब फब रहे हैं. लंबे समय के अफेयर के बाद दोनों की शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं. ऐसे में अचानक इटली में शादी कर लेने से दोनों चर्चाओं में आ गए. बताते चलें इस पार्टी में कुल 500 से 1000 मेहमान आ सकते हैं.

India vs Sri Lanka, 2nd T20, Match Preview: इंदौर में ही सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी टीम इंडिया

 

Tags