Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli Beats Viv Richards Record: कप्तानी में विराट कोहली ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, कोई इंडियन कैप्टन आज तक नहीं कर पाया ऐसा

Virat Kohli Beats Viv Richards Record: कप्तानी में विराट कोहली ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, कोई इंडियन कैप्टन आज तक नहीं कर पाया ऐसा

Virat Kohli Beats Viv Richards Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हर दिन मैदान पर नया कीर्तिमान रचते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विवयन रिचर्ड्स की कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली 64 वनडे में से 48 वनडे जीतने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे कप्तान बन गए हैं.

Virat Kohli Beats Viv Richards Record
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2019 16:05:40 IST

हैदराबाद. भारतीय क्रिेकेट कप्तान विराट कोहली जिस दिन मैदान पर उतरते हैं उस दिन कोई न कोई कीर्तमान रचते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नया कीर्तिमान रचा. विराट कोहली ने कप्तानी के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने हैदराबाद वनडे में अपनी कप्तानी में 48वीं जीत दर्ज की. विराट कोहली ने टीम इंडिया की 64 मैचों में कप्तानी की है. वहीं वेस्टइंडीज को महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने 64 मैचों में 47 मैच जीते थे.

वैसे 64 वनडे मैचों में अगर जीत दर्ज करने का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा तो ये कीर्तमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज है. रिकी पॉन्टिंग ने 64 मैचों में से 51 ओडीआई में जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइल लॉयड दूसरे नंबर हैं उन्होंने 64 एकदिवसीय मैचों में से 50 वनडे जीते हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं.

https://youtu.be/5PRbBpYHa2M

पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने हैदराबाद वनडे में कंगारू टीम को 6 विकेट से रौंदा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने 50 और ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की पारियां खेलीं.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य को भारत ने चार विकेट पर पूरा कर लिया. टीम इंडिया के तरफ से केदार जाधव ने 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 59 रन बनाए. केदार जाधव को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

Black Day of Cricket: आज है क्रिकेट का ब्लैक डे, पाकिस्तान में आतंकवादियों ने बरसाई थीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर गोलियां

Vijay Shankar Stunning Catch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय शंकर ने उस्मान ख्वाजा का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखिए वीडियो

Tags