नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ दिया है. विराट कोहली ने दोहरा शतक 295 गेंदों पर पूरा किया. इस दोहरे शतक के साथ ही कोहली ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का सातवां दोहरा शतक जड़ा है और भारत की तरफ से सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. कोहली से पहले टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग (6) और सचिन तेंदुलकर (6) के नाम दोहरे शतक थे. अब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मारवन अट्टापट्टू (6), जावेद मियांदाद (6), यूनिस खान (6) और रिकी पोंटिंग (6) को भी पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली ने अपना दोहरा शतक 82 मैच के दौरान जड़ा है. इस दोहरे शतक के साथ ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे अधिक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने 215 और वीरेंद्र सहवाग ने 319 रन की पारी खेली है. वहीं कोहली ने बतोर कप्तान 150 प्लस रन 9 बार बना लिए हैं. इनसे पहले सर डॉन ब्रेडमैन ने 8 बार बनाए थे और ब्रायन लारा, महिला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लार्क ने 8 बार 150 प्लस रन बनाए हैं.
वहीं सबसे अधिक टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक की बात की जाए तो सर डॉन ब्रैडमैन 12 दोहरे शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 11 दोहरे शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेट ब्रायन लारा 9 दोहरे शतक के साथ तीसरे स्थान पर है. विराट कोहली 7वें दोहरे शतक के साथ वैली हैमंड, महेला जयवर्धने के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=JJfujKretl8