Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली ने जमकर की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ, कहा- उनसे ही सीखे हैं कप्तानी के गुर

विराट कोहली ने जमकर की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ, कहा- उनसे ही सीखे हैं कप्तानी के गुर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. विराट ने कहा कि क्रिकेट में उन्होंने ने धोनी से बहुत कुछ सीखा. विराट के मुताबिक, मैंने धोनी से कप्तानी सीखी है. मैच के दौरान कहां पर किस तरह की रणनीति बनानी है ये सब मैंने धोनी से ही सीखा है.

Virat Kohli said Mahendra Singh Dhoni is the only captain he has picked up aspects of leadership
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2018 19:50:30 IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व क्षमता का हर कोई लोहा मानता है. एम एस धोनी से प्रभावित टीम इंडिया के रेग्युलर कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने कप्तानी के गुर धोनी से ही सीखे हैं. कोहली के मुताबिक धोनी ही एक ऐसे कप्तान है जिनसे मैंने कप्तानी करना सीखा है उन्होने आगे कहा कि मैं धोनी के अलावा किसी भी कप्तान से कुछ नहीं सीखा, धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे में मैच के दौरान लगातार बात करता हूं.

कप्तानी के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, मैं मैच के बारे में सोचता हूं, मै मैच के दौरान कप्तानी को इनज्वॉय करता हूं, मैं किसी भी टीम के खिलाफ टोटल चेस करते हुए अपना दिमाग लगाता हूं कि मुझे क्या करने की जरूरत है, मैदान पर इन सब चीजों को मैं बहुत इनज्वॉय करता हूं. मैंने स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान एम एस धोनी से बहुत कुछ सीखा है.

वहीं अपनी कप्तानी के बारे में विराट कोहली ने कहा मेरा मानना है कि मैच के दौरान कोई भी कप्तान सतर्क रहता है मैंने भी हमेशा सकारत्मक क्रिकेट खेला है और में उम्मीद करता हूं करता हूं कि टीम से सभी खिलाड़ी सकारात्मक होकर खेलें. मैने मैच सही किया या गलत किया इस पर दोबारा नहीं सोचता हूं, मैं हमेशा आगे की सोचता हूं. जीत हार मैच में लगी रहती है, मैं मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को पूरी आजादी देता हूं कि वह मैदान पर निडर होकर विरोधी टीम का सामना करें.

Asia Cup 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तानी करते दिखेंगे महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा को दिया गया आराम

Asia Cup 2018: सचिन तेंदुलकर के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर

Tags