नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने 86 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। शतक बनाने के दौरान उनका स्ट्राईक रेट 120 का था।
विराट कोहली ने 90 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। उन्होंने 124 के स्ट्राईक रेट से 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 44वां शतक जड़ा। बता दें कि वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 40 महीनों बाद ये शतक निकला है।
इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है। ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने 160.31 के स्ट्राईक रेट से रन बनाया है।