Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli’s birthday: अपने जन्मदिन पर रूट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Virat Kohli’s birthday: अपने जन्मदिन पर रूट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. इस मुकाबले में खासकर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बेहद खास होने वाला है. आज विराट कोहली 35 साल के हो जाएंगे और अपने इस जन्मदिन को वह यादगार बनाना चाहेंगे। […]

virat kohli
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2023 09:53:57 IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. इस मुकाबले में खासकर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बेहद खास होने वाला है. आज विराट कोहली 35 साल के हो जाएंगे और अपने इस जन्मदिन को वह यादगार बनाना चाहेंगे। इस मैच में विराट के सामने कई रिकॉर्ड हैं जो वह तोड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 49वें शतक से केवल 12 रन दूर रह गए थे, लेकिन इस मुकाबले में उनके सामने सचिन के 49वें शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का खास मौका है. बता दें कि विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 288 मैच के 276 इनिंग में 48 शतक हैं।

महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने फिलहाल 136 अर्धशतक के साथ बराबरी पर खड़े हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज जयवर्धने के इस रिकॉर्ड से आगे निकल सकते हैं।

रूट से आगे निकल सकते हैं विराट कोहली

जो रूट वर्ल्ड कप में अब तक 24 मैच में तीन शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली अगर इस मुकाबले में शतक लगाते हैं तो रूट से वह आगे निकल जाएंगे। फिलहाल 33 वर्ल्ड कप मैच में विराट के नाम तीन शतक हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन