Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत के खिलाफ वॉर्नर ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें क्रिकेटर

भारत के खिलाफ वॉर्नर ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें क्रिकेटर

मोहालीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 22 सितंबर को मोहली में खेला जा रहा हैं। मुकाबलें में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जान तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे। भारत की तरफ […]

भारत के खिलाफ वॉर्नर ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें क्रिकेटर
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2023 18:15:01 IST

मोहालीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 22 सितंबर को मोहली में खेला जा रहा हैं। मुकाबलें में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जान तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने अभी तक दो विकेट चटका चुके है। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की पारी खेल आउट हो गए। इस पारी के साथ ही वार्नर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

वनडे में छक्का जड़ने का रिकॉर्ड किया अपने नाम

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 148 मैचों में अबतक 101 छक्के जड़ चुके है। ऐसा कारनामा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के साथ सातवें बल्लेबाज बन चुके है। उनसे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 159 छक्के जड़ चुके है। एडम गिलक्रिस्ट (148), शेन वॉटसन (131 )छक्के, आरोन फिंच (129) छक्के, ग्लेन मैक्सवेल (128 )छक्के और एंड्रुयू सायमंड्स (103 ) छक्के जड़ चुके है। वहीं वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने संयुक्त रुप से लगाए है। दोनों ने वनडे में 351 छक्के जड़े है। भारत के रोहित शर्मा 286 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर है।

पहले वनडे में दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारतः शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़,रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट , एडम जंपा कैमरन ग्रीन और जोश इंगलिस (विकेटकीपर),

Tags

inkhabar