Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत की हार पर भड़के वसीम जाफर, पांड्या की कप्तानी पर उठाए सवाल

भारत की हार पर भड़के वसीम जाफर, पांड्या की कप्तानी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और रणजी के बादशाह वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए है. वसीम जाफर ने कहा कि जैसी कंडीशन्स होना चाहिए, उस तरह से गेंदबाजों को इस्तेमाल करना चाहिए था. पहले टी20 में हार के बाद वसीम जाफर ने गुस्सा जाहिर किया. जाफर ने कहा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2023 16:13:53 IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और रणजी के बादशाह वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए है. वसीम जाफर ने कहा कि जैसी कंडीशन्स होना चाहिए, उस तरह से गेंदबाजों को इस्तेमाल करना चाहिए था. पहले टी20 में हार के बाद वसीम जाफर ने गुस्सा जाहिर किया. जाफर ने कहा कि पहला टी20 मैच जो रांची में खेला गया वे पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी उसके बावजूद हार्दिक ने दीपक हुड्डा के कोटे के ओवर पूरे नहीं करवाए. जाफर ने आगे कहा कि अगर उमरान मलिक और शिवम मावी से जब ओवर नहीं पूरा करवाना था तो एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना चाहिए.

अर्शदीप सिंह पर जमके बरसे

मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि जिस हिसाब से पिच थी उस हिसाब से भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी नहीं की. दीपक हुड्डा के पास 2 ओवर बचे थे लेकिन पांड्या ने उसका इस्तेमाल नहीं किया. पिच की कंडीशन्स के हिसाब से स्पिनरों को अधिक मौका देना चाहिए थे. अर्शदीप सिंह को लताड़ लगाते हुए कहा कि ये कब नोबाल करना छोड़ेगें.मुझे आशा है कि आने वाले मैच में हार्दिक पांड्या गेंदाबजों का बढ़िया इस्तेमाल करेंगे. भारत ने मैच में वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी करके मैच में वापसी करवाई.वसीम जाफर ने अंत में कहा कि कुल मिलाकर न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतर खेला.

सुंदर ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

अगर बात मैच की करे तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 177 रन का टारगेट रखा था. भारत ने 19वें ओवर तक न्यूजीलैंड पर अपनी पकड़ मजबूत रखे हुई थी लेकिन आखिरी ओवर करने आए अर्शदीप सिंह ने 27 रन देकर मैच को न्यूजीलैंड के पाले में डाल दिया. भारत की शुरूआत भी कुछ खास नहीं थी महज 15 रन के स्कोर पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद सूर्य कुमार यादव और कप्तान पांड्या ने अच्छी साझेदारी की मगर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. मैच के हीरो रहे वाशिंगटन सुंदर बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. सुंदर ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाय और शानदार 50 रन बनाए लेकिन भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार