नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 8 टीमों में से 4 सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका। हर मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें बल्लेबाजों के बेहतरीन शॉट्स, गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी और कुछ अविश्वसनीय कैच शामिल हैं। इस लेख में हम अब तक के तीन सबसे शानदार कैच के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा। कोहली ने ऑफ साइड में एक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पूरी तरह बल्ले पर नहीं आई और पॉइंट की ओर चली गई। वहां मौजूद ग्लेन फिलिप्स ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। यह कैच इतना शानदार था कि खुद विराट कोहली भी चौंक गए। इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई और क्रिकेट फैंस ने फिलिप्स की खूब तारीफ की।
ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का भी कमाल का कैच पकड़ा। न्यूजीलैंड ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की थी और इस मैच में फिलिप्स ने शानदार क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए, जब उन्होंने एक शॉट खेला और गेंद पॉइंट की ओर गई। वहां खड़े ग्लेन फिलिप्स ने मुश्किल एंगल से छलांग लगाकर कैच लपक लिया। उनके इस प्रयास ने न्यूजीलैंड को मैच में बड़ा फायदा पहुंचाया और टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया।
Unbelievable Catch By Alex Carey Of Philip Salt. ?
|#ENGvsAUS|#alexcarey|#INDvsPAK|pic.twitter.com/VypsBM9AI4 pic.twitter.com/ahteQGIQzj
— Omkar Ugale (@Omkarugale2811) February 22, 2025
What a catch #GlennPhillips?#PAKvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/frObZvrklT
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) February 19, 2025
Again a blinder catch by Glenn Philips #INDvsNZ pic.twitter.com/0M1Vgfc4OT
— Pranav (@puzzy_ie) March 2, 2025
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ एक असाधारण कैच पकड़ा। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में फिल साल्ट ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में ज्यादा ऊंची चली गई। मिड ऑन पर खड़े कैरी ने तेजी से दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। इस कैच ने सभी को चौंका दिया और इंग्लैंड के लिए मैच को और मुश्किल बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीत लिया और इस कैच को टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैचों में शामिल किया गया।