Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Watch: IPL 2024 से बाहर होने के बाद बाइक पर घूमते नजर आए धोनी, वीडियो वायरल

Watch: IPL 2024 से बाहर होने के बाद बाइक पर घूमते नजर आए धोनी, वीडियो वायरल

रांची: महेन्द्र सिंह धोनी ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ शनिवार (18 मई) को खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में 13 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके बावजूद भी चेन्नई को मुकाबला में शिकस्त मिली थी। मैच हारने के बाद टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई। अब चेन्नई के आईपीएल से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2024 12:38:40 IST

रांची: महेन्द्र सिंह धोनी ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ शनिवार (18 मई) को खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में 13 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके बावजूद भी चेन्नई को मुकाबला में शिकस्त मिली थी। मैच हारने के बाद टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई। अब चेन्नई के आईपीएल से बाहर होने के बाद टीम के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी रांची की सड़कों पर बाइक से घूमते नज़र आए।

धोनी की सैर करते वीडियो वायरल

धोनी का बाइक पर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में माही बाइक पर हैलमेट लगाए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान माही हाफ टी-शर्ट में नज़र आए और उन्होंने हाथ में घड़ी भी पहन रखी थी।

रिटायरमेंट को लेकर हो रही है चर्चा

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेले गए इस सीजन के 68वें लीग मुकाबले के बाद धोनी के रिटायरमेंट लेने की अटकलें तेज़ हो गई थीं। कई लोगों का मानना है कि धोनी ने अपने आईपीइल करियर का अंतिम मैच बेंगलुरू के खिलाफ खेल लिया। हालांकि चेन्नई के पूर्व कप्तान ने रिटायरमेंट को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है। ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या वह आईपीएल को अलविदा कह देते हैं या फिर वह अगले सीज़न में फिर से मैदान नजर आएंगे।

यह भी पढ़े-

रोहित शर्मा ने लगाया था प्राइवेट बातें लीक करने का आरोप, अब स्टार स्पोर्ट्स का जवाब आया सामने