Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Watch: इस खिलाड़ी के घर के आंगन में हैं स्टेडियम, जहां होते हैं अंतर्राष्ट्रीय मैच

Watch: इस खिलाड़ी के घर के आंगन में हैं स्टेडियम, जहां होते हैं अंतर्राष्ट्रीय मैच

Viral News: एक क्रिकेटर के लिए भला इससे अच्छी चीज क्या हो सकती है कि वो हमेशा क्रिकेट पिच के पास ही रहे। ऐसा ही वाक्या सामने आया है नीदरलैंड्स की टीम से। इस टीम के पेसर विवियन किंगमा सभी क्रिकेटरों के सपने को जी रहे हैं क्योंकि उनका घर ही एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 10:52:44 IST

Viral News: एक क्रिकेटर के लिए भला इससे अच्छी चीज क्या हो सकती है कि वो हमेशा क्रिकेट पिच के पास ही रहे। ऐसा ही वाक्या सामने आया है नीदरलैंड्स की टीम से। इस टीम के पेसर विवियन किंगमा सभी क्रिकेटरों के सपने को जी रहे हैं क्योंकि उनका घर ही एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भीतर मौजूद है। विवियन जहां रहते हैं, उस मैदान का नाम स्पोर्टपार्क वेस्टव्लिएट क्रिकेट स्टेडियम है जो नीदरलैंड्स के द हेग शहर में मौजूद है। जब भी विवियन किंगमा इस स्टेडियम में खेलते हैं तो वे सच में अपने घर के आंगन में ही खेल रहे होते हैं।

इस खिलाड़ी के घर के भीतर है इंटरनेशमल स्टेडियम

नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें विवियन किंगमा अपने घर का दरवाजा खोलते हैं और वह सपोर्टपार्क स्टेडियम में दाखिल हो जाते हैं। इस वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में लोग कह रहे हैं कि बहुत सारे क्रिकेटर विवियन से चिढ़ रहे होंगे क्योंकि वो ऐसा जिंदगी जी रहे हैं, जिसके सपने एक क्रिकेटर देखता है। हाल ही में उन्होंने इसी मैदान पर स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें विवियन ने 3 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया। इस ट्राइ हुई सीरीज में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 विकेट चटकाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

विवियन किंगमा की टीम नीदरलैंड्स ने शुक्रवार को इसी स्टेडियम पर आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खो कर 161 रन का टारगेट दिया। इस मुकाबले में किंगमा ने अपने 4 ओवर में 36 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं चटका पाए। टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवरों में महज 158 रन ही बना सकी और 3 रन से मुकाबला हार गई। स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच इस ट्राइ सीरीज में नीदरलैंड्स चार मुकाबलों में महज एक जीत के साथ अंतिम पायदान पर मौजूद है।

यह भी पढ़े-

टी20 वर्ल्ड कप के लिए PCB ने किया पाकिस्तान टीम का एलान, इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह