नई दिल्ली: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। जिसके बाद उनके बयान को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.
बता दें मैच के बाद जब उनसे संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो रोहित ने कहा, “मेरा कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा। मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं, इसलिए कोई अफवाह न फैलाएं।” फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 83 गेंदों में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि वह रचिन रविंद्र की गेंद पर टॉम लैथम के हाथों स्टंप आउट हो गए.
रोहित शर्मा ने भारतीय समर्थकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमारे फैन्स की वजह से यह मैदान घरेलू जैसा महसूस हुआ। उनकी जबरदस्त मौजूदगी ने हमें और ज्यादा प्रोत्साहित किया।” इसके साथ ही रोहित ने केएल राहुल को लेकर कहा, “उसका दिमाग बहुत मजबूत है। वह दबाव में घबराता नहीं है और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता है। यही वजह है कि हमने उसे मध्यक्रम में खिलाया।” वहीं वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “उसकी गेंदबाजी में जबरदस्त क्वालिटी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी बन गया है।”
रोहित ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा, “मैंने हमेशा अलग शैली में खेला है, लेकिन इस बार नई रणनीति अपनाई। हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने मेरा पूरा समर्थन किया।” भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के साथ रोहित शर्मा ने यह भी साफ कर दिया कि वह अभी वनडे क्रिकेट में टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे और उनका अभी संन्यास लेना का कोई इरादा नहीं है.