Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में सबसे अमीर कौन ?

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में सबसे अमीर कौन ?

नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा और मनु भाकर इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सिर्फ उनके बारे में ही बात हो रही है। इसके पीछे का कारण पेरिस ओलंपिक में दोनों का कमाल का प्रदर्शन है। नीरज और मनु ने पेरिस में भारत के गौरव के लिए न सिर्फ पदक जीते […]

Athletes Neeraj Chopra and Manu bhaker
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2024 16:36:14 IST

नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा और मनु भाकर इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सिर्फ उनके बारे में ही बात हो रही है। इसके पीछे का कारण पेरिस ओलंपिक में दोनों का कमाल का प्रदर्शन है। नीरज और मनु ने पेरिस में भारत के गौरव के लिए न सिर्फ पदक जीते बल्कि इतिहास भी रच दिया हैं। दोनों ने अपने-अपने खेलों में जबरदस्त तरीके से अपना नाम दर्ज कराया है। लेकिन, सवाल यह है कि पेरिस ओलंपिक में भारत के इन दो सबसे सफल एथलीटों में सबसे अमीर कौन है? नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में से कौन ज्यादा अमीर है?

पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा मनु और नीरज का प्रदर्शन?

पेरिस ओलंपिक में इस बार नीरज चोपड़ा अपना स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहे। उन्होंने इस बार पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता। इसके साथ ही वह लगातार दूसरे ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं शूटर मनु भाकर की बात करें तो वह पेरिस ओलंपिक से दोहरा पदक लेकर लौटी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा वह 25 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी पदक जीत चुकी हैं। इन दो सफलताओं के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। मनु भाकर से पहले पीवी सिंधु और सुशील कुमार भी दो-दो पदक जीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने ये पदक दो अलग-अलग ओलंपिक में जीते हैं।

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के बीच 25 करोड़ का अंतर!

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की संपत्ति का अंदाजा उनकी नेटवर्थ से लगाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ मनु भाकर से ज्यादा है। दोनों की नेटवर्थ में 25 करोड़ रुपये का अंतर है। आइए अब दोनों की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की नेटवर्थ कितनी है?

GQ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज चपड़ा की नेटवर्थ 4.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपये है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में मनु भाकर की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये बताई गई है। मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में मिली सफलता के लिए युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से 30 लाख रुपये का इनाम भी मिला है। हालांकि, इस बार नीरज चोपड़ा को मिलने वाले इनाम की पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

यह भी पढ़े :-

Pramod Bhagat: पैरालंपिक 2024 से पहले भारत को बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत को किया सस्पेंड

सिल्वर की आस और चेहरे पर मायूसी, पेरिस ओलंपिक से कुछ यूं विदा हुई विनेश फोगाट