नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया. जिसके बाद अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में भारतीय टीम से संन्यास लेने की बारी किसकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”अगले साल टीम इंडिया जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा कर सकती है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती है. इस इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया में बदलाव की शुरुआत होने की संभावना है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है. साल 2012 और 2013 में भी टीम इंडिया बदलाव के ऐसे दौर से गुजरी थी. जब टीम इंडिया के सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे सीनियर और महान खिलाड़ियों ने एक के बाद एक संन्यास ले लिया था.
A flash of Ravichandran Ashwin’s 14-year international career ?
More ? https://t.co/IGLS21rX15 pic.twitter.com/BQK8blg0gD
— ICC (@ICC) December 19, 2024
फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आर अश्विन के बाद कौन सा खिलाड़ी संन्यास ले सकता है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, अब उनकी टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल मानी जा रही है. जिसमें अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
Also read…