नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। मेजबान पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खराब रहा। न केवल वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुआ, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा। पाकिस्तान पहली ऐसी मेजबान टीम बनी, जो टूर्नामेंट में बिना कोई जीत दर्ज किए बाहर हो गई। न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद, उसका बांग्लादेश के खिलाफ मैच भी रद्द हो गया। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर सपोर्ट स्टाफ में बदलाव करने की योजना बना रहा है।
टीम के नए हेड कोच की चर्चा के बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने कोच बनने को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह यदि PCB चाहे तो फ्री में भी कोचिंग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके बावजूद वह हेड कोच बनने से बचना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वसीम अकरम ने कहा, “अगर बोर्ड को मेरी जरूरत पड़ी और मुझसे संपर्क किया गया, तो मैं मुफ्त में भी कोचिंग देने के लिए तैयार हूं। चाहे ट्रेनिंग कैंप लगाना हो या कोई अन्य जरूरत हो, मैं मदद करूंगा।” हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हेड कोच की भूमिका निभाने में उन्हें डर लगता है क्योंकि पाकिस्तान टीम में कोच का सम्मान नहीं किया जाता।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने खुद देखा है कि पाकिस्तान टीम के कोच के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। वकार यूनिस भी जब कोच थे, तब उनके साथ बदसलूकी की गई। जब तक कोच का सम्मान नहीं होगा, तब तक टीम में अनुशासन नहीं आ सकता।”
58 वर्षीय वसीम अकरम ने 2003 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। अपने शानदार करियर में उन्होंने 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले, जिसमें क्रमशः 414 और 502 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 2898 और वनडे में 3717 रन भी बनाए।
Read Also: जय शाह के बाद BCCI ने राजीव शुक्ला को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, ACC में निभाएंगे अहम भूमिका!