Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • राहुल-हार्दिक टीम में फिर भी शुभमन गिल को क्यों बनाया गया उपकप्तान?

राहुल-हार्दिक टीम में फिर भी शुभमन गिल को क्यों बनाया गया उपकप्तान?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 27 जुलाई से शुरू हो रही भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर जा रही टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. एकतरफ जहां टी20 का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया तो वहीं केएल राहुल और […]

Shubman Gill made the vice-captain of Team India
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2024 22:44:07 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 27 जुलाई से शुरू हो रही भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर जा रही टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. एकतरफ जहां टी20 का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया तो वहीं केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी होते हुए भी शुभमन गिल को टी20 और वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

राहुल-हार्दिक नहीं, गिल बने उपकप्तान

श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 में शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने से एक बात तो साफ हो गई है कि टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई आगामी बड़े टूर्नामेंट्स में कोई बदलाव नहीं लाना चाहती है. राहुल-हार्दिक लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हैं, उनकी तुलना में शुभमन गिल काफी युवा हैं. यदि बीसीसीआई किसी युवा खिलाड़ी पर दांव लगाती है तो लंबे समय तक टीम के लीडर्स में कोई बदलाव नहीं करना पड़ेगा, शुभमन गिल को उपकप्तान बनानें के पीछे यही वजह साफ झलकती है.

 

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद हार्दिक पांड्या का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन उनके बार-बार चोटिल होने के चलते सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. चोट की समस्या के कारण ही उन्हें उपकप्तान से भी वंचित होना पड़ा है. केएल राहुल टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं और इस टीम में भी वो सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं, टी20 टीम में तो उन्हें जगह तक नहीं मिली है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत का स्क्वाड

भारत की वनडे टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), युवराज गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

भारत की टी20 टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

ये भी पढ़ें-सूर्यकुमार यादव बने T20 टीम के नए कप्तान, शुभमन गिल होंगे उपकप्तान

भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात