Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • महिला टी20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश की जगह अब ये देश बनेगा मेजबान, ICC की मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

महिला टी20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश की जगह अब ये देश बनेगा मेजबान, ICC की मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आ रहा है। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गई थी

महिला टी20 वर्ल्ड कप Bangladesh Crisis
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 22:45:20 IST

नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आ रहा है। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गई थी, लेकिन देश में चल रहे आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित करनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस बात पर सहमति बन चुकी है कि बांग्लादेश के बजाय यूएई को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी जाएगी।

हालात को देखते हुए लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सदस्य और निदेशक भी शामिल थे। बैठक में BCB के सदस्यों ने भी यूएई को मेजबान बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। इसमें यह भी चर्चा की गई कि वर्तमान में बांग्लादेश के हालात क्रिकेट आयोजन के अनुकूल नहीं हैं। विरोध प्रदर्शनों और सुरक्षा चिंताओं के चलते यह निर्णय लेना जरूरी समझा गया। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी हाल ही में कहा था कि ऐसे माहौल में बांग्लादेश में क्रिकेट खेलना खतरनाक हो सकता है।

भारत, श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी थे विकल्प

दिलचस्प बात यह है कि भारत, श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए इच्छुक थे। हालांकि, भारत में अक्टूबर के दौरान मॉनसून सीजन होने की वजह से बीसीसीआई ने पहले ही मेजबानी से इनकार कर दिया था। वहीं, श्रीलंका और जिम्बाब्वे में भी मौसम और अन्य कारणों से यह आयोजन संभव नहीं लग रहा था। ऐसे में यूएई को मेजबानी देने का निर्णय लगभग तय माना जा रहा है।

क्या होंगे अगले कदम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 3 से 20 अक्टूबर के बीच होना है। अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई को सौंपी जाने की औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है। यूएई में बेहतर सुरक्षा इंतजाम और खेल संरचना के चलते यह फैसला लिया गया है। आने वाले दिनों में इस पर अंतिम मुहर लगने की पूरी संभावना है। इस फैसले से जहां यूएई के क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं बांग्लादेश में इस खबर ने निराशा का माहौल पैदा कर दिया है। अब देखना होगा कि यूएई इस बड़े आयोजन को कैसे सफलतापूर्वक अंजाम देता है।

 

ये भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में मची अफरातफरी, आग की अफवाह से श्रीलंकाई टीम में हड़कंप!

ये भी पढ़ें: भारत को बड़ा झटका, PCB ने अफवाहों को किया खारिज, नहीं बदलेगा शेड्यूल