नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में युवा गेंदबाज काशवी गौतम सुर्खियों में रहीं। इस मैच के दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस का कहना है कि काशवी भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की तरह दिखती हैं। कुछ यूजर्स ने तो मजाक में उन्हें ईशान किशन की बहन तक कह दिया।
21 वर्षीय काशवी गौतम का जन्म चंडीगढ़ में हुआ और वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए गुजरात जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। यह उनका पहला डब्ल्यूपीएल सीजन है। उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था, हालांकि उस मैच में वह कोई विकेट नहीं ले पाईं। बाद में यूपी के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपना पहला विकेट हासिल किया। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में काशवी 6 विकेट चटका चुकी हैं और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में काशवी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को 9 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इस मैच में काशवी ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 1 विकेट झटका, जिससे उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। कप्तान स्मृति मंधाना भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 10 रन बनाकर आउट हो गईं। इससे पहले डेनिएल वैट (4) और एलिस पेरी (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गईं। कनिका आहूजा (33) और रघवी आनंद सिंह बिष्ट (22) ने टीम को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अंत में जॉर्जिया वेयरहेम ने 20 रन की अहम पारी खेली, जिससे आरसीबी की टीम 125 रन तक पहुंच पाई।
काशवी गौतम ने अब तक शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उनकी तुलना ईशान किशन से भले ही मजाकिया लहजे में हो रही हो, लेकिन उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं किया जा सकता। अगर वह इसी तरह से प्रदर्शन करती रहीं, तो भविष्य में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बना सकती हैं।
Read Also: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स मेंटर बने पीटरसन, हिंदी में शेयर किया खास मैसेज, जानें क्या कहा!