Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Athletics Championships:गोल्ड मेडल से कैसे चूक गए नीरज चोपड़ा? जानिए उन्हीं की जुबानी

World Athletics Championships:गोल्ड मेडल से कैसे चूक गए नीरज चोपड़ा? जानिए उन्हीं की जुबानी

  नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत को 19 साल बाद मेडल दिलाया है। इस चैंपियनशिप के इतिहास में मेडल जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब […]

World Athletics Championships
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2022 13:49:07 IST

 

नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत को 19 साल बाद मेडल दिलाया है। इस चैंपियनशिप के इतिहास में मेडल जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब नीरज चोपड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल से चूकने के कारण का खुलासा किया है.

नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?

नीरज चोपड़ा ने कहा कि, ‘यहां परिस्थिति कुछ ठीक नहीं थी. मैदान में हवा काफी तेज चल रही थी. लेकिन मुझे भरोसा था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा. मैं इस नतीजे से पूर्ण रुप से संतुष्ट हूं. हालांकि मैं खुश हूं कि मैं अपने देश के लिए पदक जीतने में सफल रहा.

मुझे खुद पर भरोसा था

बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं इस बात को लेकर बिल्कुल भी दबाव में नहीं था कि मैं ओलंपिक चैंपियन हूं और मुझे यहां अच्छा प्रदर्शन करना है. तीसरे थ्रो के बाद भी मुझे खुद पर भरोसा था. मैंने वापसी की और सिल्वर पदक जीता. अगली बार मैं इस चैंपियनशिप में अपने मेडल का रंग बदलने की जरूर कोशिश करूंगा.

नीरज ने 88.13 मीटर दूर फेंका भाला

गौरतलब है कि अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर के पार भाला कर पहले स्थान पर कब्जा किया.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण