Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गुकेश ने शतरंज में मचाया धमाल, डिंग लिरेन को हराकर चैंपियनशिप के करीब

गुकेश ने शतरंज में मचाया धमाल, डिंग लिरेन को हराकर चैंपियनशिप के करीब

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने चैंपियनशिप के 11वें मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर 6-5 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ गुकेश ने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बनने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है।

D Gukesh
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2024 18:45:34 IST

नई दिल्ली : सिंगापुर में 25 नवंबर से विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चैंपियनशिप के 11वें मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर 6-5 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ गुकेश ने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बनने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है।

 

इतिहास रचने के करीब हैं गुकेश

 

मॉडर्न शतरंज इतिहास में 10वें गेम तक दोनों खिलाड़ियों के बीच 5-5 की बराबरी रही है और अब तक किसी भी खिलाड़ी ने खिताब नहीं जीता। गुकेश इस बार इतिहास में अपनी जीत से नाम दर्ज करा सकते हैं। उनकी इस सफलता उनके कौशल के साथ-साथ एक नई भारतीय शतरंज क्रांति की ओर संकेत भी करती है।

 

11वें गेम में आया रोमांचक बदलाव

 

गुकेश ने 11वें गेम की शुरुआत नाइट मूव से की, जिसके बाद डिंग लिरेन ने अप्रत्याशित रूप से रिवर्स बेनोनी ओपनिंग अपनाई। इस विकल्प के कारण शुरू में लिरेन पर दबाव बन गया। हालांकि गेम के दौरान गुकेश से एक छोटी रणनीतिक गलती हुई, लेकिन डिंग लिरेन ने भी एक बड़ी चूक की। इस मौके का लाभ उठाते हुए गुकेश ने शानदार प्यादा बलिदान किया और अपनी स्थिति को मजबूत किया। गुकेश ने अपनी रणनीति में रूक्स को दोगुना करके दबाव बनाया और डिंग लिरेन से जीत हासिल कर ली।

 

आगे का रास्ता

 

डिंग लिरेन के पास अब व्हाइट पीस से अपनी स्थिति को दो मैचों में मजबूत करने का मौका है, जबकि गुकेश को तीन ड्रॉ की जरूरत होगी। यदि वह ऐसा कर पाते हैं, तो वह भारत के पहले और सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बन जाएंगे। अब सभी की निगाहें 14 दिसंबर से होने वाले आगामी मैच पर टिकी हैं।

 

Read Also : KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी ने शुरू की पढ़ाई, नाम के साथ जुड़ा डॉक्टर