Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एश्टन एगर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एश्टन एगर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर

नई दिल्ली: 5 अक्तूबर से भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। अब इसे शुरू होने में बस कुछ दिनों का समय बचा है। टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। यह झटका स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्टन एगर के रूप में लगा है। वह पिंडली […]

एश्टन एगर
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2023 14:01:54 IST

नई दिल्ली: 5 अक्तूबर से भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। अब इसे शुरू होने में बस कुछ दिनों का समय बचा है। टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। यह झटका स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्टन एगर के रूप में लगा है। वह पिंडली की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विश्व कप के लिए टीम में बदलाव करने का मौका कंगारू टीम के पास सिर्फ आज तक ही है।

एश्टन एगर वर्ल्ड कप से बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एश्टन एगर को पिंडली में चोट लगी थी, जिसके बाद विश्व कप से पहले उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि अब ऐसी खबर आ रही है कि वह इस पूरे मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय पिच पर एगर टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की तरह देखे जा रहे थे।

तनवीर संघा हो सकते हैं शामिल

अब एश्टन एगर की जगह पर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर सकती है। भारत के खिलाफ खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में संघा ने खेला था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अपनी विश्व कप के लिए अंतिम टीम का एलान आज कर सकता है।