Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में, दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से दी मात

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में, दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से दी मात

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस मैच में टीम की बल्लेबाजी […]

Australia vs South Africa Semi Final
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2023 09:09:06 IST

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस मैच में टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. हालांकि डेविड मिलर ने एक तरफ संभाले रखा और उन्होंने शतकीय पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर के शतक के दम पर 212 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत की.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने 60 के स्कोर पर वॉर्नर का अच्छा विकेट गंवा दिया. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष किया. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अंत तक हार नहीं मानी. हालांकि अंत में इस मैच की बाजी ऑस्ट्रेलिया के नाम रही और दक्षिण अफ्रीका टीम को एक बार फिर सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

विश्व कप के फाइनल में 8वीं बार पहुंची ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. अब फाइनल में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सामना होगा।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने चौका से जीता

बता दें कि जब 47.2 ओवर चल रहा था और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दो रन बचा था तब चौका लगाकर मैच अपने नाम किया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर चौकस साबित हुई।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन