Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup: क्या अफगानिस्तान सेमीफाइनल में बना सकता है जगह? 20 साल पहले केन्या ने किया था चमत्कार

World Cup: क्या अफगानिस्तान सेमीफाइनल में बना सकता है जगह? 20 साल पहले केन्या ने किया था चमत्कार

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में सभी मैच हारने वाली अगानिस्तान ने इस बार अब तक तीन मैच जीते हैं। सोमवार को अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा […]

team-afghanistan
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2023 11:55:54 IST

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में सभी मैच हारने वाली अगानिस्तान ने इस बार अब तक तीन मैच जीते हैं। सोमवार को अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा पेश कर दिया है। अगानिस्तान के इस दमदार प्रदर्शन ने सभी को 2003 वर्ल्ड कप की याद आ गई। जानिए इसका 2003 विश्व कप से क्या कनेक्शन है?

2003 में केन्या ने चौंकाया था

बता दें कि वर्ल्ड कप 2003 में भी एक छोटी टीम ने सभी को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उस टीम का नाम था केन्या, तब केन्या ने सभी को चौंका दिया था। बता दें कि इस बार अफगानिस्तान की टीम अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रही है। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या केन्या की तरह अफगान टीम भी बड़ी टीमों के पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। विश्व कप 2003 में केन्या की टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी।

कैसे सेमीफाइनल में जा सकती है अफगानिस्तान

बता दें कि अफगानिस्तान ने अब तक 2023 विश्व कप में कुल छह मैच खेले हैं। इस दौरान उसने तीन मैचों में जीत हासिल की है। अफगान टीम 6 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। बता दें कि लीग स्टेज में अभी उसके तीन मैच बाकी हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगान टीम को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। बता दें कि अफगानिस्तान के अगले मैच क्रमश: नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ हैं। यदि अफगानिस्तान की टीम अपने अगले तीनों मैच जीत जाती है, तो उनके 12 प्वाइंट हो जाएंगे, और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में यदि अफगानिस्तान का नेट रन रेट बेहतर हुआ तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

अगर अफगानिस्तान कम से कम अपने दो मुकाबलों को बड़े अंतर से जीत जाए और ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड में से कोई भी एक टीम कम से कम अपने बाकी बचे दो मैचों में हार जाए तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।