Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023: भारत में होगा वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन, अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में हुई एंट्री

World Cup 2023: भारत में होगा वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन, अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में हुई एंट्री

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब सभी देशों की टीमें वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल यानी 2023 में भारतीय सरजंमी पर होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भी क्वालीफाई कर ली […]

World Cup 2023
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 14:46:05 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब सभी देशों की टीमें वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल यानी 2023 में भारतीय सरजंमी पर होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भी क्वालीफाई कर ली है।

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में एंट्री

बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों की श्रृखंला खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा, जिसका फायदा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मिला। दरअसल बारिश से मैच रद्द हो जाने के कारण अफगानिस्तान को वर्ल्ड सुपर लीग के अंकतालिका में 5 अंक मिले जिससे उसके कुल 115 अंक हो गए। इसी के साथ अफगानिस्तान ने आईसीसी के वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।

10वें नंबर पर है श्रीलंकाई टीम

गौरतलब है कि वर्ल्ड सुपर लीग के टेबल में एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम श्रीलंका के कुल 67 अंक है। ये टीम अभी दसवें पोजिशन पर स्थित है और श्रीलंका को 4 मुकाबले अभी और खेलने हैं। इन 4 मुकाबलो में अफगानिस्तान के साथ चल रहा मौजूदा वनडे सीरीज का एक मैच भी बचा है, जिसको जीतकर श्रीलंका 10 अंक पाना चाहेगा और अंकतालिका में अपनी पोजिशन का सुधार करना चाहेगा।

अक्टूबर-नवंबर में होगा आयोजन!

गौरतलब है कि इस बार आईसीसी द्वारा वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में कराया जा रहा है। अगले साल अक्टूबर और नवंबर महिने में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को खेले जाने की उम्मीद है। भारत में वर्ल्ड कप होने की वजह से टीम इंडिया इस आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है।

Fifa World Cup 2022: मोरक्को ने किया तीसरा उलटफेर, नंबर 2 बेल्जियम को 2-0 से हराया

FIFA World Cup: स्पेन बनाम जर्मनी का मुकाबला हुआ ड्रा, इस खिलाड़ी ने दागे गोल