Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World cup:टूर्नामेंट में इंग्लैंड की दूसरी हार, अफगानिस्तान ने 69 रनों से जीता मैच

World cup:टूर्नामेंट में इंग्लैंड की दूसरी हार, अफगानिस्तान ने 69 रनों से जीता मैच

नई दिल्लीः विश्व कप का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस को अफगानिस्तान 69 रनों से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने रहमानतुल्लाह गुरबाज के 80 रनों के दम पर 284 रन का […]

World cup:टूर्नामेंट में इंग्लैंड की दूसरी हार, अफगानिस्तान ने 69 रनों से जीता मैच
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2023 23:28:12 IST

नई दिल्लीः विश्व कप का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस को अफगानिस्तान 69 रनों से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने रहमानतुल्लाह गुरबाज के 80 रनों के दम पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया। रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड शुरूआत अच्छी नहीं रही और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाया। जिसके चलते इंग्लैंड को मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ये दूसरी हार हैं।

जानिए मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजी रहमानतुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान ने क्रमशः 80 रन और 28 रन बनाए। रहमत शाह ने 3 रन बनाए और शाहीदी ने 14 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान मोहम्मद नाबी ने 9 रन बनाए और इकराम अखिल ने 58 रनों की पारी खेली। इस तरह से टीम ने 10 विेकेट खोकर 284 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आदिल रशीद ने लिए। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। वहीं मॉर्क वुड ने दो विकेट लिए।

रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 32 रनों की पारी खेली। जो रुट ने 11 रन बनाए और हैरी ब्रुक ने 66 रनों की पारी खेली और एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतक बनाया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा और इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबले को 69 रनों से हार गई। टीम की टूर्नामेंट में ये दूसरी हार है। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राशीद खान ने लिए। उन्होंने तीन विेकेट चटकाए और मुजीब उर रहमान ने भी तीन विकेट लिए। टूर्नामेंट में इंग्लैंड का अगला मैच अब साउथ अफ्रीका के साथ हैं।