Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World cup: टूर्नामेंट में भारत का विजय रथ जारी, इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद

World cup: टूर्नामेंट में भारत का विजय रथ जारी, इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 29 अक्टूबर को मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। इसके साथ भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम तास की […]

World cup: टूर्नामेंट में भारत का विजय रथ जारी, इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 22:44:48 IST

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 29 अक्टूबर को मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। इसके साथ भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम तास की पत्तों की तरह बिखर गई। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच लखनऊ में खेला जा रहा था। इस मैच को भारतीय टीम ने 100 रनों से अपने नाम कर लिया।

कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूके

रनों का अंबार खड़ा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने सम्मानजनक स्कोर बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 87 रन बनाए और शुममन गिल ने 9 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 0 रन, श्रेयस अय्यर ने 4 रन बनाए। केएल राहुल 39 रन, सूर्यकुमार 49 रन और रवींद्र जडेजा ने 8 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी डेविड विली ने की। उन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा आदिल राशिद ने 2 विकेट और मॉर्क वुड को एक विकेट मिला। क्रिस वॉक्स को भी दो सफलताएं मिली।

 

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी

रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान क्रमशः 14 रन और 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रुच ने 0 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 10 रन, बेन स्टोक्स ने 0 रन, मोईन अली ने 15 रनों की पारी खेली। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन बनाए और डेविड विली ने 16 रन बनाए। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 10 विकेट खोकर 129 रन बनाए और मैच 100 रनों से गंवा दी। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए।