Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WPL 2025: यूपी की धमाकेदार जीत! दिल्ली को 33 रनों से हराकर हिसाब चुकता

WPL 2025: यूपी की धमाकेदार जीत! दिल्ली को 33 रनों से हराकर हिसाब चुकता

WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वॉरियर्स ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. उसने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया है.

up vs delhi
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2025 23:20:51 IST

नई दिल्ली: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए।

एक समय यूपी की स्थिति नाजुक थी

हालांकि, एक समय यूपी की स्थिति नाजुक थी, जब टीम ने 89 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद कैरेबियाई ऑलराउंडर चिनेल हेनरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो टूर्नामेंट इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी बनी। हेनरी ने कुल 23 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिससे यूपी वॉरियर्स मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी।

दमदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई दिल्ली

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को शुरुआत में ही झटका लगा, जब कप्तान शुरुआती स्कोर पर ही पवेलियन लौट गईं। उसके बाद भी टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाती रही। एक छोर पर टिककर खेलने वाली बल्लेबाज ने 30 गेंदों में 24 रन बनाए, लेकिन उनकी धीमी पारी टीम पर भारी पड़ी। हालांकि, मध्यक्रम की बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और 35 गेंदों में 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

111 रन के स्कोर पर उनका विकेट गिरते ही टीम का संतुलन बिगड़ गया। उस समय टीम के 5 विकेट गिर चुके थे, लेकिन अगले 33 रनों के भीतर बाकी सभी बल्लेबाज आउट हो गए। इस तरह पूरी टीम 144 रन पर सिमट गई और लक्ष्य हासिल करने में असफल रही।

Read Also: ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया बादशाहत का जलवा, 352 रन चेज कर इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, जोश इंगलिस ने लगाई सेंचुरी

Tags

WPL 2025