Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WPL 2025: इन 4 शहरों में खेला जायेगा महिला प्रीमियर लीग, पहले मैच में गुजरात-बेंगलुरु की टक्कर

WPL 2025: इन 4 शहरों में खेला जायेगा महिला प्रीमियर लीग, पहले मैच में गुजरात-बेंगलुरु की टक्कर

आज से महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज होने जा रहा है। पहले दिन RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जॉयंट्स(GG) के बीच टक्कर होगी।

WPL
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2025 16:59:56 IST

WPL 2025: आज से महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज होने जा रहा है। पहले दिन RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जॉयंट्स(GG) के बीच टक्कर होगी। फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। इस बार मैच चार शहरों में खेला जायेगा।

इन शहरों में होंगे मैच

महिला प्रीमियर लीग यानी WPL 2025 14 फरवरी से 15 मार्च के बीच वडोदरा, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ में खेली जाएगी। पहले चरण में वडोदरा 6 मैचों की मेजबानी करेगा। उसके बाद बेंगलुरु में 8 मैच खेले जाएंगे। तीसरे चरण में लखनऊ में चार मैच खेले जायेंगे। 4 मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ) की टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पेरी, सब्बीनेनी मेघना , जॉर्जिया वेयरहैम, ,ऋचा घोष, रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल ,एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज यूपी वारियर्स से ट्रेडेड), किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, जाग्रवी पवार, राघवी बिष्ट, हीथर ग्राहम,चार्ली डीन ।

बाबर आजम ने विराट कोहली का छोड़ा पीछा, बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया में बजाया अपना डंका

गुजरात जॉयंट्स

सयाली सथगरे, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, प्रकाशिका नाइक, डेनिएल गिब्सन , एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया

 

40 जवानों के बलिदान से दहला भारत फिर मोदी ने मचाई ऐसी तबाही बाप-बाप करके चीखने लगा पाकिस्तान

28 दिनों के अंदर ये नेता बन जाएगा बीजेपी का नया अध्यक्ष, नाम जानकर चौंक जाएगा पूरा देश

 

 

Tags

WPL 2025